Movie prime

गया में विग लगाकर दूसरी शादी करने पहुंचा शख्स, लोगों ने जमकर कर दी धुनाई

 

बिहार के गया से एक खबर सामने आयी है. जहां एक शख्स अपनी दूसरी शादी रचाने बारात लेकर लड़की के यहां पहुंच गया. जब लोगों को पता चला कि उसकी ये दूसरी शादी हो रही है तो लोग भड़क गए. इसी बीच ये भी पता चला कि दूल्हे के सिर पर बाल नहीं है बल्कि वो विग लगाकर शादी में पहुंचा है. फिर क्या गुस्से में लोगों ने उस शख्स को पीटना शुरू कर दिया है. 

Thumbnail image

आपको बता दें कि विग लगाकर शादी करने पहुंचे उस शख्स की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शादी के लिए स्टेज पर सज-धज कर बैठे दूल्हा को लोग पहले बंधक बनाते हैं. उसके बाद, एक बुजुर्ग व्यक्ति ढोंगी दूल्हे को मारना शुरू कर देता है. इतने में वहां लोग बीच-बचाव करते हैं. इस बीच कोई दूल्हे को बोलते हुए सुनाई देता है कि तुम तो आज बच गये यार, दूसरा गांव होता तो बहुत कुछ हो जाता.

वैसे दूल्हा बार-बार माफी मांगता हुआ नजर आ रहा है. उसके बाद लोग उसे बंधक बना कर कहते हैं कि नाई बुलवा कर इसके बाल मुंडवा दो, लेकिन इसके कुछ ही देर बाद पता चला कि दूल्हे के बाल भी नकली हैं. इसके बाद लोग उसके बालों को खींच लेते हैं. जानकारी के अनुसार वो शख्स गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के इकबाल नगर का रहने वाला है.

Bihar News: नकली बाल लगा दूल्हा पहुंचा दूसरी शादी रचाने, ऐसे खुली पोल; देखें Video