Movie prime

आज जारी होगा इंटरमीडिएट का रिजल्ट, इस बार टॉपर्स को मिलेंगे 2 लाख रुपए

 

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) आज यानी मंगलवार को इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 का रिजल्ट जारी करेगा। दोपहर 1:15 बजे शिक्षा मंत्री सुनील सिंह, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉक्टर एस सिद्धार्थ और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान करेंगे।

इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक ली गई थीं। इन परीक्षाओं में कुल 12,92,313 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमें 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्र शामिल हैं।

स्टूडेंट्स www.interresult2025.com और https://interbiharboard.com वेबसाइट्स पर ऑनलाइन अपना रिजल्ट देख सकते हैं। वहीं ऑफलाइन एक मैसेज के जरिए भी रिजल्ट देख सकते हैं।
ऑनलाइन ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करेगी।

आप सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर 'Bihar Board Class 12 Result 2025' लिंक को क्लिक करें।
यहां अपना रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें।
आपके स्क्रीन पर 12वीं रिजल्ट दिखाई देगा।
फिर मार्कशीट को डाउनलोड कर लें।
रिजल्ट का प्रिंटआउट भी ले सकते हैं।

बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों में ही कम से कम 33 फीसदी अंक प्राप्त होने जरूरी हैं। जो स्टूडेंट 2 से ज्यादा सब्जेक्ट्स में 33% से कम अंक लाते हैं, वे पास नहीं होंगे।