दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा को किया गया बंद
Jul 27, 2023, 16:52 IST

बिहार के दरभंगा से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार दरभंगा में 30 जुलाई तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है. गृह विभाग की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है. दरभंगा के डीएम और एसएसपी की रिपोर्ट पर सरकार ने यह फैसला लिया है.
आपको बता दें कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से दरभंगा में समाजिक-सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. जिसके मद्देनजर गृह विभाग बिहार सरकार द्वारा इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1875 की धारा-5 के तहत यह निर्णय लिया है. बता दें कि 27 जुलाई दोपहर चार बजे से 30 जुलाई दोपहर चार बजे तक सोशल नेटवर्किंग साइट और तत्काल व्यापक सेवाएं सुविधा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है.