जमुई के मिथिलेश मांझी का आईपीएस बनने का उतरा भूत, अब बनेंगे तो डॉक्टर ही बनेंगे
इतना तो असली आईपीएस फेमस नहीं होता जितना जमुई का मिथलेश मांझी हो गया है. पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है. बिहार ही नहीं बल्कि देश में सोशल मीडिया पर मिथलेश मांझी छा गया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपने एकाउंट से खूब वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म ने तो मिथलेश मांझी का इंटरव्यू तक लिया है.
मिथलेश मांझी ने अपना अगला प्लान 'बी' बताया है. अब आईपीएस के बाद आगे का क्या लक्ष्य है इसके बारे में बात की है. यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं कि आईपीएस बनने में 2 लाख रुपया लग गए तो इसके आगे का प्लान में कितना खर्च होगा.
मिथलेश मांझी से पूछा गया कि 'आप 10वीं पास हैं, आईपीएस तो नहीं बन पाए, बने लेकिन फर्जी आईपीएस बने, अब आगे का क्या प्लान है?' इसपर मिथलेश मांझी कहता है कि 'अब पुलिस नहीं बनेंगे, अब बनेंगे तो डॉक्टर ही बनेंगे..उसब नहीं बनेंगे.'
मिथलेश मांझी से पूछा गया कि 'डॉक्टर बनकर क्या करेंगे?' इसपर उसने कहा कि 'डॉक्टर बनकर लोगों को बचाएंगे.' मिथलेश मांझी का यह वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया यूजर यह भी कह रहे हैं कि 'हमें भी आईपीएस बनना है कितना रुपया लगेगा', कई कह रहे हैं कि 'डॉक्टर बनने के लिए कितना रपया लगेगा.'
बता दें कि मिथलेश मांझी लखीसराय के हलसी थाना गोवर्धन बीघा धीरा गांव का निवासी है. फिलहाल वह गांव में ही है. पुलिस ने पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया है. मिथलेश मांझी को ठगने वाले आरोपी खैरा निवासी मनोज सिंह की तलाश कर रही है लेकिन अब तक गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
आपको बता दें बीते दिनों पहले सिकंदरा पुलिस ने एक फर्जी आईपीएस ऑफिसर को लेकर खुलासा किया था. मिथलेश मांझी आईपीएस की वर्दी, कमर में नकली पिस्टल और रेसिंग बाइक लेकर घूम रहा था. जैसे ही सिकंदरा पुलिस को इसकी जानकारी मिली मिथलेश मांझी को पकड़ कर थाना ले आयी और पूछताछ की.
पूछताछ में मिथलेश मांझी ने बताया था कि खैरा निवासी मनोज सिंह ने पुलिस में नौकरी का झांसा दिया था. दो लाख रुपया लेकर मनोज सिंह ने उसे यह वर्दी दी थी. पूरे 2 लाख 30 हजार में डील हुई थी. वर्दी लेने के दौरान मनोज सिंह को 2 लाख रुपए दिए थे. बाकी का बकाया 30 हजार रुपए देने जा रहा था. इसी दौरान सिकंदरा चौक पर पुलिस ने आईपीएस की वर्दी में गिरफ्तार कर लिया.