Movie prime

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने दिया विवादित बयान, कहा- मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आयेगा.....

 

जेडीयू विधायक गोपाल मंडल हमेशा चर्चा में बने रहते है. बीते दिन गोपाल मंडल का लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द कर दिया. वहीं जब मीडिया वालों ने इसको लेकर उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मेरे पास रिवॉल्वर का कोई काम नहीं था, इसलिए जमा कर दिए हैं. मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आयेगा उसको फाड़ देंगे. 

Nitish Kumar Party JDU MLA Gopal Mandal Apologizes To Journalists For  Objectionable Statement | Gopal Mandal News: पहले 'गाली' दी, फिर 'लाइन' पर  आए जेडीयू विधायक गोपाल मंडल, पत्रकारों से कही ये

आपको बता दें कि जदयू (JDU) के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में देखा गया था कि गोपाल मंडल अस्पताल में लाइसेंसी रिवॉल्वर लेकर पहुंचे थे. वहीं इसको लेकर पटना में जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने मीडिया वालों को ही गाली दे दी. फिर इसके बाद नीतीश सरकार की फजीहत हुई तो भागलपुर जिला प्रशासन ने विधायक के रिवॉल्वर के लाइसेंस को निलंबित कर दिया था. 

वहीं एक बार फिर मीडिया वालों ने लाइसेंसी रिवॉल्वर का लाइसेंस रद्द होने वाला सवाल किया तो उन्होंने काफी ताव में कहा कि रिवॉल्वर तो मैंने जान बूझ कर प्रशासन के पास छोड़ दिया है. मेरे पास हथियार की कमी नहीं है. राइफल है, गन है. सब हथियार है. मेरा शरीर ही हथियार है, जो सामने आयेगा उसको फाड़ देंगे. विधायक ने कहा-पाजामा में रिवॉल्वर सरक जाता था, इसी कारण हाथ में रखते थे. किसी को डराने के लिए नहीं रखते थे.

जदयू विधायक गोपाल मंडल की ढीली की गई अकड़, सस्पेंड हुआ पिस्टल का लाइसेंस,  अस्पताल लेकर पहुंचे थे हथियार - Jdu mla gopal mandal revolver license  suspended – News18 हिंदी