दानापुर विधायक के गांव में देर रात पुलिस की रेड, जानें क्या है पूरा मामला

पटना सिटी के पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में रविवार को पटना जिले के चर्चित और विवादित राजद विधायक रीतलाल यादव के पैतृक गांव कोथवां में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। यह कार्रवाई खगौल थाना क्षेत्र के कांड संख्या 206/25 में दर्ज मामले के फरार नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर की गई।
छापेमारी के दौरान पूरे गांव को पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और सघन तलाशी अभियान चलाया गया। सुरक्षा व्यवस्था इतनी सख्त थी कि गांव का माहौल छावनी जैसा बन गया। पुलिस की कई टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी, जिससे पूरे इलाके में हलचल मच गई।
जेल में बंद हैं विधायक रीतलाल यादव
बताया गया कि राजद विधायक रीतलाल यादव पहले से ही एक पुराने आपराधिक और रंगदारी से जुड़े केस में गिरफ्तार हैं और फिलहाल भागलपुर जेल में बंद हैं। पुलिस को उनके सहयोगियों की तलाश थी, जिसके चलते कोथवां गांव में छापेमारी की गई।

एसपी भानु प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि वह दानापुर में एक प्लॉट पर वैध एग्रीमेंट के तहत मकान बनवा रहा था। लेकिन कुछ लोगों ने उस जमीन की चारदीवारी को तोड़ दिया। आरोप है कि यह सब दानापुर विधायक रीतलाल यादव के निर्देश पर किया गया।
कौन हैं रीतलाल यादव?
रीतलाल यादव राजद के कद्दावर और बाहुबली नेता माने जाते हैं। उनका पैतृक गांव पटना के दानापुर क्षेत्र स्थित कोथवां है। उन्होंने 2016 में जेल में रहते हुए बिहार विधान परिषद का चुनाव जीतकर एमएलसी बने। इसके बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्होंने जेल से चुनाव लड़ने की तैयारी की थी। वर्ष 2020 में राजद ने उन्हें दानापुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया, जिसमें उन्होंने बीजेपी की आशा सिन्हा को हराकर विधायक पद हासिल किया।