बिहार के 24 जिलों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

बिहार में तीन-चार दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं कई जिलों में ओले भी पड़े. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी बिहार के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार के जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक बिहार में और गहराएगा. इस दौरान बारिश, बिजली गिरने और ओला गिरने के आसार बने हुए हैं.
वैसे इस बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में दलहन, रबी, समेत आम और लिची की फसलें बर्बाद हों गईं. बेगूसराय, सीवान, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और छपरा में फसलों की क्षति की खबर है. कृषि विभाग के अनुसार गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की बात कही है.