Movie prime

बिहार के 24 जिलों में आज भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना

 

बिहार में तीन-चार दिनों से मौसम पूरी तरह बदला हुआ है. बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दी है, तो वहीं कई जिलों में ओले भी पड़े. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आज भी बिहार के 24 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. 

bihar weather latest updates imd forecast monsoon heavy rainfall likely in  next 48 hours warning advice muzzafarpur sky lightning - अगले 48 घंटे में  भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी

मौसम विभाग के अनुसार बिहार के जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बांका, कटिहार, पूर्णिया समेत अन्य जिले शामिल हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सोमवार की रात से लेकर मंगलवार तक बिहार में और गहराएगा. इस दौरान बारिश, बिजली गिरने और ओला गिरने के आसार बने हुए हैं. 

बिहार में आज से मौसम फिर हो जाएगा बैरी : bihar weather news and rain alert  jharkhand mausam forecast today mausam live update

वैसे इस बेमौसम बारिश के कारण कई जिलों में दलहन, रबी, समेत आम और लिची की फसलें बर्बाद हों गईं. बेगूसराय, सीवान, समस्तीपुर, सीतामढ़ी शिवहर, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर और छपरा में फसलों की क्षति की खबर है. कृषि विभाग के अनुसार गया में 440 हेक्टेयर में लगी रबी फसल की क्षति की बात कही है. 

बेमौसम बारिश ने किसानों की बढ़ाई चिंता, गेहूं के साथ-साथ दलहन-तिलहन की फसलों  को भी नुकसान