Movie prime

बेतिया में गैंगवार में शराब तस्कर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

बेतिया में गैंगवार में शराब तस्कर की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। खून से लथपथ लाश खेत में रविवार को सुबह मिली। शव के पास भारी मात्रा में शराब की बोतलें भी मिली हैं। पुलिस का मानना है कि गैंगवार में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया है। शराब तस्कर के दो गुटों के बीच गोलीबारी हुई है। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के बथना सरेह की है। मृतक की पहचान पूर्वी नौतन के बुलेट पटेल (36) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि बुलेट गंडक नदी के रास्ते यूपी से शराब मंगवाकर बेतिया में बेचा करता था। मृतक के भाई का कहना है कि घर से 7 KM दूर बुलाकर गोली मारी गई है।

घटना देर रात की बताई जा रही। सुबह शौच के लिए गए लोगों ने शव को देख घटना की जानकारी बुलेट के परिवार वालों को दी। मृतक के भाई सुरेश पटेल ने कहा है कि हम रात में दूसरा ड्यूटी करने के लिए गए थे। मेरे भाई को किसी ने रात में बुलाया था। इसके बाद घर से 7 किलोमीटर दूर ले जाकर खेत में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलने पर हम यहां पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। वहीं मृतक के भतीजा विजय कुमार पटेल ने जानकारी दी है कि बुलेट पटेल जमीन कारोबारी थे। यह यहां कैसे पहुंचे इस बात की मुझे जानकारी नहीं है।

एसपी अमरकेश डी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एफएसएल की टीम के साथ पुलिस पहुंच कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार बुलेट के खिलाफ बैरिया थाने में पुलिस के साथ मारपीट और शराब तस्करी के कई संगीन मामले दर्ज है। 8 अगस्त 2020 को बुलेट को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार भी किया था।