अतीक अहमद अमर रहे, उनकी शहादत भुलाई नहीं जा सकती, पटना में जुम्मे की नमाज के बाद लोगों ने लगाए नारे

माफिया अतीक अहमद की हत्या के बाद से बयानबाजी और विवादों का दौर जारी है. इस मुद्दे को लेकर बिहार की सियासत भी काफी गर्म है. वहीं आज पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए गए हैं. नमाजी रईस आजम ने कहा कि अतीक अहमद के साथ गलत हुआ है. अतीक अहमद के साथ प्लान के साथ ऐसा हुआ है. वो अमर हैं और रहेंगे. उन्होंने साफ- साफ कहा कि अन्याय हुआ है, उनकी शहादत हुई है और उनकी शहादत भुलाई नहीं जा सकती है.
पटना में जुम्मे की नमाज के बाद अतीक अहमद के पक्ष में नारे लगाए गए हैं. नमाजी रईस आजम ने कहा कि हमने यही दुआ की है कि अतीक अहमद की शहादत को अल्लाह कबूल फरमाए. योगी सरकार ने उनको सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर मरवाया है. इसमें मीडिया, पुलिस और सरकार सबका हाथ है. शहीद अतीक अहमद अमर रहें. रोजा के दिनों में उसे मरवाया गया है. पूरे दुनिया के मुसलमानों की नजर में वो शहीद हैं. वो अमर हैं और रहेंगे।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस कस्टडी में दोनों को मेडिकल जांच के लिए प्रयागराज के अस्पताल लाया गया था, जहां मीडियाकर्मी बनकर पहुंचे तीन आरोपियों ने पुलिस की मौजूदगी में ताबड़तोड़ गोली मारकर दोनों डॉन की हत्या कर दी थी. इसके बाद उत्तर प्रदेश समेत देश की सियासत में हड़कंप मच गया था.