सृजन घोटाला मामले में सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, सबौर से उमेश सिंह को किया गिरफ्तार
बिहार के बहुचर्चित सृजन घोटाला मामले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. गुरुवार की सुबह करीब 4 बजे ही सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने सबौर के शांतिनगर से एक कर्मचारी उमेश सिंह को गिरफ्तार किया है. वैसे बताया जा रहा है कि इस घोटाले में उमेश सिंह सीबीआई के रडार पर थे. सीबीआई की टीम उमेश सिंह को लेकर सदर अस्पताल पहुंची. जहां उनका स्वास्थ्य जांच किया गया. जिसके बाद सीबीआई की टीम उमेश सिंह को लेकर पटना के लिए रवाना हो गयी.
बता दें कि सृजन घोटाला मामले में जांच एजेंसियां लंबे समय से कार्रवाई कर रही है. इस घोटाले की जांच के दौरान कई लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जिनमें कर्मचारी से लेकर अधिकारी तक शामिल हैं. पिछले साल ही सीबीआई ने डीआरडीए के निलंबित लिपिक अरुण कुमार को भागलपुर से गिरफ्तार किया था. डीआरडीए के खाते से हुए घोटाले में सीबीआई को लिपिक की संलिप्तता मिली थी. जिसके बाद तिलकामांझी इलाके से उसकी गिरफ्तारी की गयी थी.