Movie prime

बिहार में मानसून ने दी दस्तक, लोगों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से मिलेगा छुटकारा

 

बिहार में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है. जिसके चलते आम जनजीवन प्रभावित है. लेकिन अब राज्य में मानसून ने दस्तक दे दी है. बिहार में दक्षिण पश्चिम मानसून का आगमन हो चुका है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बिहार के लोगों को जल्द ही उमस भरी गर्मी से छुटकारा मिलेगा.

Monsoon knocks in Bihar one day before Monsoon reached via Purnia  Kishanganj - बिहार में समय से एक दिन पहले पहुंचा मॉनसून, पूर्णिया-किशनगंज  के रास्ते बारिश ने दी दस्तक

आपको बता दें कि मानसून का प्रभाव राज्य के फारबिसगंज (अररिया) पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार तक देखा जा सकता है. इन जिलों में मानसून की बारिश शुरू हो गई है. पूर्णिया में 105.2 एमएम, बलरामपुर (कटिहार) में 57.2 एमएम, सिकटी (अररिया) में 56.4 एमएम, सोनहौला (भागलपुर) में 50.6 एमएम बारिश दर्ज की गई है. बिहार के लोगों को अब जल्द ही आने वाले दिनों में भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. 

बता दें 8 जून को एक सप्ताह की देरी से मानसून ने केरल में दस्तक दी थी. केरल में मानसून के दस्तक देने के बाद मौसम विभाग ने यह संभावना जताई थी कि बिहार में मानसून की एंट्री 13 जून को हो सकती है लेकिन इससे एक दिन पहले ही 12 जून को मानसून ने बिहार में एंट्री ले ली.

bihar weather latest updates news imd monsoon will hit state today rainfall  yellow alert sky lightning wind warning - आज बिहार में दस्तक देगा मानसून,  अगले तीन दिनों तक होगी बारिश, 30-40