Movie prime

बिहार में एक बार फिर एक्टिव होगा मानसून, 22 से 26 अगस्त तक जमकर होगी बारिश

 

बिहार में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. वहीं राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय होने वाला है. राज्य में 22 से 26 अगस्त तक मानसून काफी एक्टिव नजर आएगा जिससे कई जगहों पर भारी बारिश देखने को मिलेगा. इतना ही नहीं मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 18 जिलों में हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है. जिसमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, अररिया, किशनगंज, रोहतास, बक्सर समेत अन्य जिले शामिल हैं. 

Chhattisgarh ke in jilo me hogi jhamajham barish

वैसे राज्य में अभी बारिश नहीं होने से एक बार फिर उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. पटना के अधिकतम तापमान में 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. आज यानी सोमवार को उत्तर बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है. वहीं, मौसम विभाग ने 22 अगस्त को मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, मधेपुरा, पश्चिम चंपारण जिले में भारी बारिश और अधिकांश जिलों में आकाशीय बिजली को लेकर के चेतावनी जारी कर दी है. वहीं इसके बाद 23 और 24 अगस्त को काफी ज्यादा बारिश का पूर्वानुमान बताया गया है. आगामी 25 अगस्त और 26 अगस्त को भी बारिश होगी लेकिन अपेक्षाकृत कम होगी.