मुजफ्फरपुर : दोहरे हत्याकांड का आरोपी लालबाबू राय पुलिस मुठभेड़ में घायल

मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना अंतर्गत बारमतपुर क्षेत्र में गुरुवार देर रात पुलिस और अपराधियों के बीच गोलीबारी हुई। इस दौरान कुख्यात अपराधी लालबाबू राय पुलिस की जवाबी फायरिंग में घायल हो गया। उसे पैर में गोली लगी है। यह बीते एक सप्ताह में जिले में हुआ दूसरा एनकाउंटर है।
घायल अपराधी को तुरंत श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (SKMCH) में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घटनास्थल से पुलिस को एक पिस्टल बरामद हुई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, लालबाबू राय के खिलाफ पहले से ही कई संगीन मामले दर्ज हैं।
दो हत्याओं में वांछित था अपराधी
पुलिस ने जानकारी दी कि लालबाबू राय, पंचायत समिति सदस्य के पति संजय कुमार चौधरी उर्फ रामनवमी चौधरी की हत्या का मुख्य शूटर था, जो पताही थाना क्षेत्र में पिछले महीने हुई थी। इसके साथ ही, दो माह पूर्व प्रॉपर्टी डीलर टुनटुन चौधरी की हत्या में भी उसकी संलिप्तता सामने आ चुकी है। एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि लालबाबू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही थीं। गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के एक गांव के बगीचे में उसे साथियों के साथ मौजूद पाया गया।

पुलिस टीम पर फायरिंग, जवाब में चली गोली
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी गोलीबारी की। इसी दौरान लालबाबू राय के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया।