किशनगंज में निर्माणाधीन पुल धंसने के मामले में NHAI ने की कार्रवाई, 4 अधिकारियों को किया गया सस्पेंड

बिहार के किशनगंज में राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 327 ई पर ठाकुगगंज से बहादुरगंज के बीच मेची नदी पर निर्माणाधीन पुल बीते दिन अचानक धंस गया है. जिसके बाद किशनगंज-सिलीगुड़ी-अररिया जाने वाले रास्ते में आवागमन ठप हो गया है. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ( NHAI) ने बड़ी कार्रवाई की है. NHAI ने पुल निर्माण से जुड़े 4 अधिकारियों को सस्पेंड करते हुए जांच शुरू कर दी है.
NHAI बिहार जोन के क्षेत्रीय प्रबंधक अवधेश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पुल का निर्माण काम जीआर इंफ्रा कंपनी कर रही है. पुल की निर्माण 1500 करोड़ रुपए के NH चोड़ीकरण के तहत किया जा रहा है. पुल क्षतिग्रस्त मामले की जांच के लिए चेन्नई से एक टीम को बुलाया गया है. साथ ही पुल निर्माण से जुड़े 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. चेन्नई की टीम जांच रिपोर्ट सौंपेगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि बीते दिन किशनगंज में राष्ट्रीयउच्च पथ संख्या E पर मेची नदी पर गोरी के पास बन रहे पुल का पाया अचानक से धंस गया. इस पुल का निर्माण जीआर इंफ्रा कंपनी कर रही है. जीआर इन्फ्रा के द्वारा करोड़ों की लागत से 94 किमी लम्बे गलगलिया से अररिया एनएच 327 ई का चौड़ीकरण कार्य किया जा रहा है. इस सड़क पर दर्जन भर नए पुलों का निर्माण होना है. इन्हीं महत्वपूर्ण पुलों में एक गौरी गांव के पास मेची नदी पर भी छह स्पेन का पुल बना है, जिसका बीच का पाया शुक्रवार (23 जून) को धंस गया.