Movie prime

कल होगी नीतीश कैबिनेट की बैठक: पेंशनधारियों को मिल सकती है सौगात

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कल कैबिनेट की बैठक बुलाई है. बुधवार को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर कैबिनेट की बैठक होगी. पुराना सचिवालय के कैबिनेट हाल में यह बैठक होगी. दीवाली और छठ पर्व को लेकर पिछले दो सप्ताह से कैबिनेट की बैठक नहीं बुलाई गई है. 

Nitish Ministers Educational qualification: कितने पढ़े-लिखे हैं नीतीश कुमार  के मंत्री, जानिए - bihar cabinet expansion 2022 Know about the education of Nitish  cabinet ministers - GNT

मिली जानकारी के मुताबिक 22 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के डीए को लेकर अच्छी खबर आ सकती है. सरकारी सेवकों और पेंशनधारियों के डीए में इजाफा किया जा सकता है. डीए 42 फीसदी से बढ़कर 46 फीसदी करने पर मीटिंग में फैसला लिया जा सकता है. सरकारी सेवकों को और पेंशनधारियों को वर्तमान में 42 फीसदी महंगाई भत्ता का भुगतान होता है. सातवें वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मियो और पेंशनर को यह लाभ मिल रहा है. डीए में चार फीसदी का इजाफा किया जाएगा. डीए को 42 फीसदी से बढ़ाकर 46 किया जाएगा. 

सरकार के फैसले के बाद बिहार के 5 लाख सरकारी सेवकों को फायदा मिलेगा. जबकि इतने ही पेंशन भोगी इससे लाभान्वित होंगे. एक जुलाई 2023 से इसका आर्थिक लाभ मिलेगा. दिसंबर के सैलरी में एरियर दिया जाएगा. सरकारी सेवक और पेंशनधारी को चार फीसदी डीए का बेसब्री से इंतजार है. केंद्रीय कर्मचारियों को डीए मिलने के बाद यह इंतजार लंबा खीचता जा रहा है. दशहरा बीता दिवाली निकला, छठ पर्व भी निकल गई. केंद्रीय कर्मियों और पेंशनधारियों को डीए में इजाफा पहले ही किया गया है. पिछले 18 अक्टूबर को मोदी कैबिनेट में यह फैसला लिया है. केंद्रीय कर्मचारियों को केंद्र सरकार त्योहारी तोहफा देते हुए कर्मचारियों का महंगाई भत्ता एक जुलाई 2023 से लागू की है.