Movie prime

शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-3 का नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें आवेदन

 

बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा फेज-3 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे 10 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
बीपीएससी  द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया 10 फरवरी से शुरू होगी और 23 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी. इससे पहले मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने इसके बारे में जानकारी दी थी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से प्राथमिक शिक्षक, मध्य विद्यालय शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों पर बहाली की जाएगी.

नोटिफिकेशन की कुछ खास बातें

1.    नोटिफिकेशन के मुताबिक सीटीईटी या एसटीईटी के अपीयरिंग अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में हिस्सा नहीं ले सकते. 18 माह का एनआईओएस डीएलएड कोर्स करने वाले इस भर्ती में आवेदन नहीं कर सकते.

2.    डोमिसाइल की शर्त नहीं होने के चलते यूपी, राजस्थान, एमपी, उत्तराखंड समेत तमाम राज्यों के युवा एप्लाई कर सकते हैं.

3.    इस बार के शिक्षक भर्ती में नया आरक्षण के नियम का पालन किया जाएगा.

ऐसे करें आवेदन
बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं.
अप्लाई करने के लिंक पर क्लिक करके पर्सनल डिटेल, वैध ईमेल आईडी और फोन नंबर दर्ज करके खुद को रजिस्टर करें.
अपने क्रेडेंशियल्स के साथ लॉग इन करें.
फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, शैक्षिक प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि सहित सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स स्कैन करके अपलोड करें.
डेबिट/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म को सबमिट करने से पहले अच्छी तरह से पढ़ लें.
इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.