अब मोबाइल से बन जाएगा आयुष्मान कार्ड, जानिए कैसे

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए बिहार जिला में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों एवं नगर निकायों के वार्डों में भी शिविर लगाया गया है। प्रशासन ने छूटे हुए सभी पात्र लाभार्थियों से अपना कार्ड बनवाने की अपील की है। छूटे हुए लाभर्थी अपना आयुष्मान कार्ड घर पर भी खुद से बना सकते हैं। इसके लिए एक एप विकसित किया गया है। अपने मोबाइल पर आयुष्मान एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर कार्ड बना सकते हैं। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इस योजना की शुरुआत की गई थी। बिहार में सीएम नीतीश कुमार की प्राथमिकता में यह योजना शामिल है।
जिलाधिकारी डॉ.चंद्रशेखर सिंह ने उप विकास आयुक्त को शिविरों के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नियमित अनुश्रवण करने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि इस विशेष अभियान में छूटे हुए सभी पात्र लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी को सजग रहना होगा। जीविका, आईसीडीएस, स्वास्थ्य, आपूर्ति, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, सहित विभिन्न विभागों के जिला में पदस्थापित पदाधिकारी आपस में समन्वय स्थापित कर प्रभावी ढ़ंग से अभियान का संचालन करें। पात्र लोगों को शिविरों तक आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।

अपने मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर से आयुष्मान एप डाउनलोग करें। लाभार्थी हैं या संचालक चयन करें। अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें, ओटीपी और कैप्चा डालकर लॉगिंग करें। इसके बाद अब योजना पीएमजेएआई का चयन करें। अपना राज्य, उपयोजना, आधार नंबर डालकर लाभार्थी खोजें। खोजे गए नामों में जिन-जिन का कार्ड बनना है, उसका ई-केवाईसी करें। ई-केवाईसी मंजूर होने के बाद कार्ड डाउनलोग करें। इन प्रक्रियाओं का पूरा करने के बाद आसानी से घर बैठे आपका कार्ड बन जाएगा।