Movie prime

आनंद मोहन की रिहाई पर पत्नी लवली आनंद ने कहा- एक निर्दोष जो 15 साल जेल में बिता दिए, अब बाहर निकले हैं

 

बिहार के बाहुबली और पूर्व सांसद पूर्व सांसद आनंद मोहन गुरूवार को 16 साल बाद जेल से रिहा हो गए। गुरुवार सुबह 3 बजे ही उन्हें जेल से रिहा कर दिया गया. गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी. कृष्णैया की हत्या के मामले में आनंद मोहन उम्र कैद की सजा काट रखे थे. बुधवार की रात में ही सारी कागजी प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी. जिसके बाद आज 16 साल बाद उनकी रिहाई हुई है.

Anand Mohan Singh News What Did Bahubali Anand Mohan Say With Folded Hands  Before Going To Jail Ann | Anand Mohan Singh: 'मेरा प्रणाम बोल दीजिएगा...  ', जेल जाने से पहले हाथ

नीतीश सरकार ने हाल में ही बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम 481 (i) में संशोधन कर आनंद मोहन की रिहाई में आ रही कानूनी अड़चन को समाप्त कर दिया था. उसके बाद सोमवार को पूर्व सांसद समेत 27 कैदियों की रिहाई के लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई. बेटे चेतन आनंद की सगाई के लिए पैरोल पर बाहर होने के कारण उनका दोबारा से जेल जाना जरूरी था. लिहाजा 15 दिनों की पैरोल की अवधि खत्म होने के साथ ही उन्होंने बुधवार को सहरसा जेल में आत्मसमर्पण कर दिया था.

वहीं आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने कहा कि खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. सभी लोगों की शुभकामनाओं का प्रतिफल है कि एक निर्दोष जो 15 साल जेल में बिता दिए, अब बाहर निकले हैं. 

Bihar Election: Lovely Anand Accuses Nitish Government, Says- Conspiracy To  Kill My Husband Ann | Bihar Election: लवली आनंद ने नीतीश सरकार पर लगाया  आरोप, कहा- मेरे पति को मारने की कर