Movie prime

नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक, सुरक्षा घेरे में घुसा बाइकर, फुटपाथ पर कूदकर बचाई अपनी जान

 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में एक बार फिर बड़ी चूक हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश जब अपने आवास से बाहर निकले रहे थे उसी समय एक बाइकर सीएम की सुरक्षा तोड़ते हुए उनको कट मारते हुए निकला. जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने फुटपाथ पर कूदकर अपनी जान बचाई. इस घटना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया. पटना एसएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

सबको करना चाहिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान, आगे इस पर न हो विवाद:  नीतीश | Ayodhya Ram Mandir; Nitish Kumar On Ayodhya Ram Mandir Janmabhoomi  Babri Masjid Supreme Court Verdict

आपको बता दें कि नीतीश कुमार सुबह अपने एक अणे मार्ग स्थित आवास से सात सर्कुलर रोड की ओर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. सुबह करीब 6:45 बजे तेज रफ्तार से बाइकर्स बेतरतीब तरीके से मुख्यमंत्री के सुरक्षा घेरे में घुस गए. वे सीएम को कट मारते हुए निकल गए. इस दौरान नीतीश कुमार बचने के लिए फुटपाथ की ओर दौड़े. बताया जा रहा है कि सीएम नहीं हटते तो बड़ा हादसा हो सकता था। यह घटना सर्कुलर रोड के पास हुई, जहां कई वीआईपी रहते हैं. राजद सुप्रीमो की पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी का आवास भी यहीं है.

वैसे इस घटना के बाद सुरक्षाकर्मी एक्टिव हो गए. पुलिस वालों ने दोनों बाइकर्स को हिरासत में ले लिया है. पटना SSP सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. फिलहाल बाइकर्स से पूछताछ हो रही है. वैसे इससे पहले भी नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है. एक साल पहले पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर CM को मुक्का जड़ दिया था. वहीं, एक कार्यक्रम में जाते समय पटाखे फोड़े गए थे.