Movie prime

दारोगा पीटी परीक्षा में एक हजार 280 अभ्यर्थी हुए सफल

 

बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने शुक्रवार को मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग में अवर निरीक्षक मद्य निषेध के 11 एवं बिहार अग्निशमन सेवा में अनुमंडल अग्निशमालय पदाधिकारियों के 53 पदों के लिए संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया. 16 जुलाई को आयोजित प्रारंभिक लिखित परीक्षा में 47 हजार 714 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमें एक हजार 280 अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गए है. 

Bihar Daroga Bharti 2022 mains exam date released check details here |  Bihar Daroga Bharti 2022: मेंस एग्जाम की तारीख जारी, जानें कब से होंगे  एग्जाम | Hindi News, जॉब

आपको बता दें कि श्रेणीवार कुल रिक्त के 20 गुणा अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई घोषित किये गए है. इसकी  मुख्य लिखित परीक्षा सितंबर में पटना स्थित विभिन्न केंद्रों पर होगी। प्रवेश पत्र निर्गत किया जाएगा. वहीं रिजल्ट आयोग की वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in अपलोड हैं.

बता दे एक हजार 478 अभ्यर्थियों को आयोग्य घोषित किया गया है. सामान्य श्रेणी के पुरुष व महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ क्रमशः 160 व 141.60 है.  आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के पुरुष का 153. 8 व महिला का 139.2, अनुसूचित जाति पुरुष का 141. 4 व महिला का 112,  अनुसूचित जनजाति का 132, अत्यंत पिछड़ा वर्ग पुरुष का 153.8 व महिला का 138.6 तथा पिछड़े वर्ग की महिला का 135 अंक कटऑफ है.