Movie prime

बिहार के यात्रियों को जल्द एक और वंदे भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात, इस रुट पर चलेगी ट्रेन

 

ब‍िहार को पहली बार वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिली है. पटना और रांची के बीच चलने वाली सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन को 27 जून को हरी झंडी द‍िखाई जाएगी. वहीं ताजा जानकारी के अनुसार अब बिहार के सीमांचल से उत्तर प्रदेश के बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव आया है.

One more Vande Bharat Express in Bihar UP now semi high speed train may  starts on this route - Vande Bharat Train: इस रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस  चलाने की तैयारी, बिहार-यूपी

आपको बता दें कि बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को एक और वंदे भारत ट्रेन की सुविधा मिल सकती है. पटना रांची रूट के बाद बिहार के कटिहार से उत्तर प्रदेश के बनारस के  बीच नई वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव सामने आया है. इसका फायदा कटिहार,अररिया, पूर्णिया के अलावा बिहार के अन्य जिलों को मिलने वाला है. रेलवे बोर्ड जल्द कटिहार से बनारस के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने पर मोहर लगा सकता है. 

पटना और रांची के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन के परिचालन का शेड्यूल तय कर लिया गया है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी. मंगलवार को इसका परिचालन नहीं होगा. हर रोज पटना जंक्शन से सुबह 7 बजे खुलकर यह दोपहर एक बजे रांची और 1.20 पर हटिया स्टेशन पहुंचेगी. वापसी में यह हटिया से 3.55 बजे और रांची से 4.15 पर खुलकर रात 10 बजकर 10 मिनट पर पटना पहुंचेगी. 385 किलोमीटर की दूरी तय करने में ट्रेन सवा छह घंटे का वक्त लेगी. बताया जा रहा है कि इसकी औसत स्पीड 61 किमी प्रति घंटा होगी. 

Patna News बीच रास्ते में रुकी वंदे भारत ट्रेन दूसरे इंजन के सहारे पहुंची  पटना; 27 जून को PM करेंगे उद्घाटन - Patna News: Vande Bharat train stopped  midway, reached Patna with