पटना में बेखौफ हुए अपराधियों, मॉर्निंग वॉक पर निकले कारोबारी को दौड़ाकर मारी गोली

राजधानी पटना में अपराधियों का दुस्साहस अब नए स्तर पर पहुंच चुका है। बेऊर थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक कारोबारी को गोली मार दी और आराम से फरार हो गए।
घटना सुबह की है जब स्वयंवर मैरेज हॉल के संचालक संजय कुमार रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। इसी दौरान घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर हमला बोल दिया। संजय कुमार को जब खतरे का आभास हुआ, तो उन्होंने जान बचाने की कोशिश की और दौड़ पड़े। लेकिन अपराधियों ने उन्हें सरेराह पीछा कर गोली मार दी और मौके से निकल भागे।
गंभीर रूप से घायल संजय कुमार को तुरंत पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि इस हमले के पीछे कौन लोग हैं और उनका मकसद क्या था। इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
