Movie prime

बिहार के लोगों को गर्मी से आज मिलेगी राहत, 27 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी

 

बिहार में गर्मी ने अपने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. ज्यादातर जिलों में तापमान 41 डिग्री सेंटीग्रेड के पार जा चुका है. लेकिन रविवार को हुई हल्की बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी है. वहीं मौसम विभाग ने बिहार के 27 जिलों में बारिश और वज्रपात होने की आशंका जताई है. कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जबकि 3 जिलों रोहतास, बक्सर और कैमूर के लिए गंभीर हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. 

IMD Rainfall Alert: आज से तीन दिनों तक इन 5 राज्यों में होगी बारिश, पढ़  लीजिए मौसम विभाग का लेटेस्ट अलर्ट - Weather Forecast Heavy Rainfall 3 days  in these 5 states

बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से बिहार के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा मौसम विभाग ने बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई है. ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग की तरफ से जिलों की लिस्ट जारी की है. इनमें पटना, गया, जहानाबाद, शेखपुरा, नालंदा, जमुई, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, बांका शामिल हैं. भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, खगड़िया, बेगूसराय में भी बारिश के आसार हैं. सहरसा, सुपौल, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, मधुबनी, शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर में भी बदरा बरस सकते हैं.