पूर्णिया के सांसद ने मिथिला स्टूडेंट यूनियन समेत कई संगठनों को दिया वचन, कहा- दिसंबर तक उड़ान सेवा हो जाएगी शुरू

विगत 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन से पूर्णियां के थाना चौक पे मिथिला स्टूडेंट यूनियन व दर्जनों सामाजिक संगठनों के बैनर तले चल रहे जन सत्याग्रह आंदोलन सह अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का आज समापन हो गया.
अनशन के चौथे दिन पूर्णियां सांसद संतोष कुशवाहा अनशन स्थल पर पहुंचकर पूर्णियां एयरपोर्ट के निमित्त बैठे अनशनकारियों से व इस अभियान के तमाम समर्थकों और सहयोगी सामाजिक संगठनों से खुले मंच पर तमाम प्रेस और मीडिया कर्मियों व जनमानस के समक्ष इस साल दिसंबर 2023 के अंत तक पूर्णियां एयरपोर्ट से पोर्टा केबिन के तहत हवाई सेवा शुरू करवाने का वचन दिया गया है और इसके बाद सांसद ने अपने हाथों से जूस पिलाकर इस अनशन में बैठे मिथिला स्टूडेंट यूनियन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री अविनाश कुमार मिश्र व उनके साथियों को अनशन समाप्त करने का आग्रह किया। जिसके बाद अंततोगत्वा यह अनशन उसके आश्वासन पर आज समाप्त हो गई.
अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पूर्णियां सांसद संतोष कुशवाहा अपने इस बयान पर कितना खड़ा उतर पाते हैं और किस हद तक वो अपने जनता जनार्दन को अपने वचनों और कर्तव्यों का निर्वहन करके संतोष करने में सफल हो पाते हैं.