Movie prime

राणा रंजीत ने किया नामांकन, AIMIM के टिकट पर शिवहर लोकसभा से लड़ेंगे

 
मोतिहारी समाहरणालय स्थित जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम के सामने शिवहर लोकसभा से एआईएमआईएम के टिकट पर मधुबन से बीजेपी पूर्व मंत्री राणा रणधीर के भाई और पूर्व सांसद स्व सीताराम सिंह के पुत्र राणा रंजीत सिंह ने अपना नामांकन पर दाखिल किया है।
राणा रंजीत के नामांकन दाखिल करने के बाद शिवहर का चुनावी तापमान को बढ़ा दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद रंजीत ने भाई बीजेपी विधायक राणा रणधीर और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विधायक भाई ने भी पिताजी के सपने को चकनाचूर किया है।
 राणा रंजीत ने कहा कि शिवहर की जनता जाग चुकी है। बाहरी उम्मीदवारों को भगाने का काम करेगी। कुछ लोग हमेशा मुंह उठा कर शिवहर चले आते है। यह धरती पंडित रघुनाथ झा, अनवरूल हक और सीताराम सिंह का रहा है। जो लोग बाहर से आ कर ताल ठोक रहे है। वह वापस चले जाए अब शिवहर की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। रंजीत ने कहा कि बहुत जल्द मधुबन और ढाका की धरती पर ओवैसी जी का कार्यक्रम जल्द तय होगा। जैसे ही समय तय होगा आप सभी को बता दिया जाएगा।