राणा रंजीत ने किया नामांकन, AIMIM के टिकट पर शिवहर लोकसभा से लड़ेंगे
May 3, 2024, 21:53 IST

राणा रंजीत के नामांकन दाखिल करने के बाद शिवहर का चुनावी तापमान को बढ़ा दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद रंजीत ने भाई बीजेपी विधायक राणा रणधीर और लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे विधायक भाई ने भी पिताजी के सपने को चकनाचूर किया है।
राणा रंजीत ने कहा कि शिवहर की जनता जाग चुकी है। बाहरी उम्मीदवारों को भगाने का काम करेगी। कुछ लोग हमेशा मुंह उठा कर शिवहर चले आते है। यह धरती पंडित रघुनाथ झा, अनवरूल हक और सीताराम सिंह का रहा है। जो लोग बाहर से आ कर ताल ठोक रहे है। वह वापस चले जाए अब शिवहर की जनता उनके झांसे में नहीं आने वाली है। रंजीत ने कहा कि बहुत जल्द मधुबन और ढाका की धरती पर ओवैसी जी का कार्यक्रम जल्द तय होगा। जैसे ही समय तय होगा आप सभी को बता दिया जाएगा।