Movie prime

मुंगेर में रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार की गोली मारकर हत्या, सड़क को लेकर चल रहा था विवाद

 

मुंगेर में मंगलवार की सुबह एक रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कैप्टन संजय कुमार शौच करने जा रहे थे उसी समय उन्हें गोली मारकर हत्या कर दी गई. संजय कुमार 2019 में कैप्टन पद से झांसी से रिटायर्ड करने के बाद मुंगेर में रह रहे थे. वो यहां अपने परिवार के साथ खेती से जुड़े थे. हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है. हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि संजय के घर के आगे ही एक सड़क को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. 

मुंगेर में एक्स आर्मी की अपराधियों ने गोली मारकर की हत्या - Munger Live

घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर की है. मंगलवार की सुबह जब संजय कुमार अपने घर के पीछे  आम के बगीचा के तरफ शौच करने जा रहे थे, तभी घात लगाए अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग जब मौके पर पहुंचे तो संजय कुमार को मृत पाया. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया और मौके पर चीख पुकार मच गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने रिटायर्ड सेना के जवान का शव कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है.

News Hub