Movie prime

रिंटू सिंह हत्याकांड: मंत्री लेसी सिंह के भतीजे के घर कुर्की

 

बिहार के पूर्णिया जिले से आने वाले पूर्व जिला परिषद सदस्य रिंटू सिंह उर्फ विश्वजीत सिंह हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह के भतीजे और इस कांड के मुख्य आरोपी आशीष सिंह उर्फ अठिया के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की। एसपी दयाशंकर के निर्देश पर सरसी पुलिस ने आरोपी आशीष सिंह उर्फ अठिया और सुदेश सिंह के घर की कुर्की जब्ती के लिए कोर्ट से कुर्की की मंजूरी ली। बता दें, सरसी में 12 नवंबर को रिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 

नशा मुक्ति दिवस: CM के साथ सभी अधिकारी और कर्मचारी ने ली शपथ- https://newshaat.com/bihar-local-news/deaddiction-day-will-not-drink-alcoholall-officers-and/cid5826962.htm

वहीं आज इस मामले में बनमनखी एसडीपीओ कृपाशंकर आजाद के नेतृत्व में सरसी, बनमनखी और जानकीनगर थाना की पुलिस सरसी गांव स्थित आशीष कुमार उर्फ अठिया के घर पहुंची। पहले पुलिस ने चारों तरफ से घर को घेर लिया और तीन घरों को तोड़कर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की। कुर्की के दौरान अठिया के घर से 40 सामानों की जब्ती सूची बनाई गई, जिनमें अलमारी, बर्तन, किवाड़ समेत कई चीजें जब्त की गई। वहीं उसके तीनों घरों को भी तोड़ दिया गया। 

सुप्रीम कोर्ट ने RJD के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह की बेल याचिका खारिज की- https://newshaat.com/bihar-local-news/supreme-court-dismisses-bail-plea-of-former-rjd-mp/cid5828973.htm

गौरतलब है कि 12 नवंबर को रिंटू सिंह की हत्या होने के बाद स्थानीय लोगों काफी आक्रोशित हो गए थे। आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर थाना परिसर में आग लगा दिया था। तब एसपी दयाशंकर ने 48 घंटे के अंदर कार्रवाई की मोहलत मांगी थी। बता दें, रिंटू सिंह के परिजनों ने मंत्री लेसी सिंह के भतीजा आशीष सिंह और अठिया और सुदेश सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। वहीं, मंत्री पर राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया था। 

BJP विधायक की समधन मुखिया हारी मुखिया चुनाव- https://newshaat.com/bihar-local-news/panchayat-election-bjp-mlas-samadhan-mukhiya-lost-the-chief/cid5829139.htm