Movie prime

13 अप्रैल को नहीं अब 9 अप्रैल को होगी RJD की दावत-ए-इफ्तार

 

9 अप्रैल का दिन राजद के लिए खास होने वाला है. इस दिन RJD की तरफ से रोजेदारों को दावत-ए-इफ्तार दी जा रही है. पहले 13 अप्रैल को इफ्तार पार्टी होनी थी लेकिन अब इसकी तारीख में बदलाव किया गया है. इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी , वन पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव और लालू की बड़ी बेटी और सांसद मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी.

कभी लालू के खास थे ये लोग, इनके दम पर राबड़ी ने किया 7 साल राज, तेजस्वी राज  में हाशिये पर आए – News18 हिंदी

आपको बता दें राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल 09 अप्रैल को 10 सर्कुलर रोड, पटना में दावत-ए-ईफ्तार का आयोजन कर रहा है. पहले 13 अप्रैल का समय निर्धारित किया गया था लेकिन अब इसकी तिथि बदल दी गयी है. इस इफ्तार  पार्टी में राजद प्रमुख लालू यादव सम्मलित नहीं होंगे.

वैसे बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने सरकारी आवास पर 7 अप्रैल को इफ्तार पार्टी देंगे. 8 अप्रैल को जदयू हज भवन में इफ्तार पार्टी देगी. वहीं 9 अप्रैल को राजद द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाएगा. वैसे पिछले साल इफ्तार पार्टी में ही बिहार में राजनीतिक बदलाव की शुरुआत हुई थी. वहीं 2024 का चुनाव अगले साल होना है, ऐसे में इस बार की इफ्तार के बहाने कई नेता मैसेज देने की कोशिश भी करेंगे.

Bihar New Government Oath Ceremony Nitish Kumar CM And Tejashwi Yadav  Deputy CM See Pictures | बिहार में अब नीतीश-तेजस्वी की सरकार, देखें शपथ  ग्रहण समारोह के फोटो