Movie prime

मनेर में बालू ढोने वाली नांव गंगा में पलटी, 12 लोग थे सवार, 1 लापता

 

पटना में बीते दिन आई तेज बारिश और आंधी में दो बालू ढोने वाली नाव गंगा नदी में पलट गई. दोनों नाव पर 12 मजदूर सवार थे. तेज बारिश और आंधी की वजह से 12 मजदूर डूबने लगे. 11 मजदूर किसी तरह तैरकर बाहर निकले. लेकिन एक मजूदर अभी लापता बताया जा रहा है. वैसे घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और उस मजदूर की तलाश में जुट गई.

मनेर की गंगा नदी में बालू लदी नाव पलटी, नाव पर 11 मजदूर थे सवार, एक लापता |  LiveCities

आपको बता दें ये घटना मनेर थाना क्षेत्र के गौरैया स्थान गांव के समीप की है. जानकारी के अनुसार बीती रात आई तेज आंधी के कारण यह हादसा हुआ. ये मजदूर नाव पर बालू लेकर वापस लौट रहे थे. तभी मनेर के गौरैया स्थान के पास तेज आंधी और बारिश के कारण नाव का संतुलन बिगड़ा और पूरी नाव गंगा नदी में समा गई. मनेर थानाध्यक्ष संजय शंकर ने बताया कि घटना में एक मजदूर फिलहाल लापता है. हालांकि अन्य मजदूर तैरकर बाहर निकल गए. घटना के बाद फिलहाल एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उस मजदूर की तलाश में जुट गई है.