Movie prime

गया में निकला सात फुट का अजगर, ग्रामीणों ने जंगल में छोड़ा

 

गया. बिहार के गया में 7 फीट लंबा अजगर मिला. 7 फीट लंबा अजगर देखते ही ग्रामीण डर गए. ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग को इसकी सूचना दी गई, लेकिन कोई नहीं पहुंचा. आखिरकार गांव के लोगों ने ही अजगर को किसी तरह पकड़ा और बोरे में बंद कर पहाड़ की ओर छोड़ा.

गया में मिला 7 फीट लंबा अजगर

गया जिले के डुमरिया प्रखंड अंतर्गत चहरा पहरा गांव में अजगर देख लोग सहम गए. करीब 7 फीट लंबा अजगर देखने के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, लेकिन वन विभाग की कोई टीम मौके पर नहीं पहुंची. घंटों तक वन विभाग की राह देखने के बाद ग्रामीण खुद आगे आए और 7 फीट लंबे को अजगर बोरे में बंद किया.

बोरे में बंद कर जंगल की ओर छोड़ा


ग्रामीणों ने काफी देर की मशक्कत के बाद 7 फीट लंबे अजगर को पकड़ा और फिर उसे बोरे में बंद कर दिया. बोरे में बंद करने के बाद ग्रामीण उसे जंगल की ओर ले गए. जंगल की ओर ले जाने के बाद अजगर को बोरे का मुंह खोलकर छोड़ दिया गया.


पहले डरे सहमे फिर सेल्फी खींचने लगी 

7 फीट लंबा विशाल अजगर मिलने की खबर चहरा पहरा गांव के अलावे आसपास के इलाकों में खबर फैली. खबर फैलते ही काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए. शुरू में तो लोग डरे सहमे रहे, लेकिन बाद में ग्रामीण लोग अजगर के साथ सेल्फी लेने लगे और वीडियो व फोटो बनाने लगे. ग्रामीणों के बीच फंसा अजगर अपनी हरकत थामे हुए था. विशाल अजगर किसी प्रकार का हमला नहीं किया. विशाल अजगर को देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे थे.

गांव की महिला ने सबसे पहले अजगर को देखा 

वही, चहरा पहरा के ग्रामीण भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गांव की एख महिला ने सबसे पहले अजगर को देखा था. महिला घास काट रही थी. इस दौरान अजगर दिखा तो पर मौके से शोर मचाते हुए भागी. बाद में काफी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद वन विभाग को कुछ लोग खबर करने की कोशिश मे जुट गए, लेकिन विभाग की टीम नहीं आई.