Movie prime

शिवहर : निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 70 हजार घूस लेते कर्मी गिरफ्तार

शिवहर, बिहार में बुधवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो (Vigilance Bureau) की टीम ने एक बड़ी छापेमारी कर भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया। जिला भू-अर्जन कार्यालय में तैनात कर्मचारी विजय कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। उस पर पप्पू तिवारी नामक व्यक्ति से भूमि अधिग्रहण मुआवजे के बदले 8 लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था।

पप्पू तिवारी ने निगरानी थाने में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए टीम ने विजय कुमार को 70 हजार रुपये की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, जो शिवहर के परिसदन में चल रही है।

निगरानी डीएसपी सुजीत कुमार ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में संकेत मिले हैं कि इस भ्रष्टाचार में भू-अर्जन विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है और संलिप्त अन्य लोगों की पहचान कर उचित कानूनी कदम उठाए जाएंगे।

पप्पू तिवारी, जो शिवहर नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 12 वभनटोली निवासी राजेंद्र तिवारी के पुत्र हैं, ने बताया कि उन्होंने रेलवे के लिए अधिग्रहित की जाने वाली अपनी 25 डिसमिल भूमि के दस्तावेज काफी पहले जमा कर दिए थे। लेकिन महीनों से विभाग के चक्कर काटने के बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही थी, जिससे तंग आकर उन्होंने निगरानी विभाग का सहारा लिया।

सूत्रों के अनुसार, इस घूसखोरी में अन्य कर्मियों की भी मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।