Movie prime

श्रवण कुमार ने शिवराज सिंह को सौंपा मांग पत्र, पीएम आवास योजना के तहत बिहार को 6 लाख आवास देने की मांग

 

दिल्ली में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री से शिवराज सिंह से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पीएम आवास योजना (ग्रामीण) के तहत 6 लाख आवास देने का लक्ष्य निर्धारित करने का अनुरोध किया है।

इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2018-19 में राज्य में एससी-एसटी कोटि सर्वेक्षण में छूटे परिवारों को जोड़ने की मांग रखी है। इंदिरा आवास एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत अधूरे आवासों को पूरा करने के लिए केन्द्रांश मद की राशि जल्द से जल्द रिलीज करने, मनरेगा में मजदूरी दर में इजाफा और बकाया राशि के भुगतान कराने की भी मांग की है।

श्रवण कुमार ने केंद्रीय मंत्री से पंचायत सरकार भवन, शिशुओं के लिए निर्मित आंगनवाड़ी केन्द्रों, राज्य के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के परिसर की सुरक्षा के लिए चारदीवारी निर्माण मनरेगा योजना से कराने का अनुरोध किया है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रवण कुमार को जनता के हित में मांगों पर सकारात्मक विचार करने का आश्वासन दिया है।
 

News Hub