सीतामढ़ी में 25 कांवरियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नहर में पलटी, एक महिला की मौत 4 की हालत नाजुक, जलाभिषेक कर नेपाल लौट रहे थे सभी
बिहार के सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. 25 कांवरियों से भरी टैक्टर ट्रॉली नहर में पलट गयी. घटना में एक महिला की मौत हो गयी है. अन्य सभी घायल हैं, जिनका स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना नेपाल के बागमती नदी के नहर की है. घटना की सूचना पर पहुंची प्रशासनिक टीम और स्थानीय लोगों ने ने राहत बचाव का कार्य किया.
घटना सोमवार की सुबह की है. सावन की सोमवारी के मौके पर नेपाल के कांवरिया भारतीय सेमा क्षेत्र के सोनबरसा बॉर्डर के समीप मनकेश्वर नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे थे. जलाभिषेक करने के बाद सभी लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर नेपाल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान बागमती नदी के नहर में हादसा हो गया.
इस घटना में महिला की मौत हो गयी जबकि 24 कांवरिया घायल हैं. 4 कांवरियों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन सभी का नेपाल के अस्पताल में इलाज चल रहा है. मृत महिला की पहचान चक्रघट्टा गांव पालिका-5 पडरिया निवासी पतही देवी(54) के रूप में हुई है. महिला की बिरगंज स्थित अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है. हालांकि इस घटना में कोई अधकारिक बयान सामने नहीं आया है.
इसी गांव पालिका के 26 वर्षीय शांति देवी, नौ वर्षीय पुत्री सुष्मिता, चालीस वर्षीय गीता देवी तथा इनकी ग्यारह वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी जख्मी है. सभी को इलाज के लिए मलंगवा भेजा गया है. बता दें कि सावन के मौके पर नेपाल से काफी संख्या में श्रद्धालु भारत में महादेव को जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं. सोमवारी के मौके पर काफी संख्या में नेपाली श्रद्धालु पहुंचे थे.