Movie prime

मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र कुमार के तीन ठिकानों पर स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी

 

मोहनिया एसडीएम सत्येंद्र कुमार के यहां स्पेशल विजिलेंस की टीम ने बड़ा एक्शन लिया है. स्पेशल विजिलेंस यूनिट की तीन ठिकानों पर आज सुबह छापेमारी की है. स्पेशल विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज करते हुए यह कार्रवाई की है. टीम ने पटना, मोहनिया और बेतिया के पैतृक आवास पर आज सुबह रेड मारी है. 

मोहनिया, पटना और बेतिया में छापेमारी; आय से अधिक संपत्ति के मामले में  कार्रवाई | Investigation started in Mohania, Patna and Bettiah, FIR has  been registered in corruption cases - Dainik ...

स्पेशल विजिलेंस की टीम सत्येंद्र कुमार के ऑफिस और आवास को खंगाल रही है. स्पेशल विजिलेंस की टीम ने बाहर आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। घर के गेट को अंदर से लॉक कर दिया है। बैंक खाता, लॉकर समेत कई दस्तावेजों को खंगाल रही है. वैसे पटना में सत्येंद्र प्रसाद प्रभा अपार्टमेंट के 401 नंबर फ्लैट में रहते हैं यहां आज सुबह एसयूवी की टीम ने दस्तक दी है. इनके आवास पर अभी छापेमारी जारी है. इसके ऊपर धारा 13(1)(बी) आर/डब्ल्यू 13(2) आर/डब्ल्यू12 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके साथ ही आय से अधिक संपत्ति मामले में इनके ऊपर यह एक्शन लिया गया है.

बता दें कि सत्येंद्र कुमार नौकरी के दौरान अलग-अलग पदों पर रहे हैं. फिलहाल वह कैमूर के मोहनिया में एसडीएम के पद पर तैनात हैं. आरोप यह भी है कि इन पद का दुरुपयोग करते हुए अवैध संपत्ति अर्जित की. वही विजिलेंस की टीम उनकी चल अचल संपत्ति की जांच कर रही है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है. 

Vigilance raided three locations of SDM Satyendra Prasad, action taken in  disproportionate assets case | SDM सत्येंद्र प्रसाद के तीन ठिकानों पर  विजिलेंस ने मारी रेड, आय से अधिक संपति मामले ...