बिहार में आज से शिक्षक भर्ती परीक्षा शुरू, 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी होंगे शामिल, धारा 144 लागू

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई. इस बार परीक्षा राज्य के 876 केंद्रों पर दो पालियों में ली जा रही है. ये परीक्षा तीन दिनों तक दो पालियों में आयोजित की गई है. परीक्षा में शामिल होने के लिए अलग-अलग राज्य से भी अभ्यर्थी पहुंचे हुए हैं. बांकीपुर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय केंद्र शिक्षक अभ्यर्थियों की जांच कर प्रवेश दिया गया. मजिस्ट्रेट के देखरेख में जांच कर कर अभ्यर्थियों की प्रवेश दी जा रही है.
आपको बता दें कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा में कुल 8 लाख 15 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर सीसीटीवी लगाई गई है और केंद्रों के आसपास की परिधी में धारा 144 लगाई गई है. परीक्षा केंद्रों पर थ्री लेयर में अभ्यर्थियों की जांच की जा रही है. उसके बाद बायोमीट्रिक लेकर अभ्यर्थियों की मिलान किया जा रहा है. दो पालियों में होनेवाली परीक्षा को लेकर मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों को केंद्रों पर तैनात किया गया है.
वैसे बता दें बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा पटना में सबसे अधिक 40 केंद्रों पर होने जा रही है. परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है. वहीं परीक्षा को लेकर अफवाह फैलाने वालों पर आयोग की कड़ी नजर है. इसके साथ ही फर्जी प्रश्न पत्र वायरल करने वालों पर भी प्रशासन सख्त कार्रवाई के मूड में है. यह पहला ऐसा मौका होगा जब किसी परीक्षा का लाइव प्रसारण किया जाएगा. इसके लिए कंट्रोल रूम भी बनकर तैयार हो गया है.