Movie prime

बेटी कात्‍यायनी का पासपोर्ट बनवाने तेजस्वी पहुंचे ऑफिस

 

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव अपने परिवार से कितना प्यार करते है यह किसी से छिपा नहीं है. अपनी हर खुशी वह परिवार के साथ शेयर करते हैं. खास तौर पर तेजस्वी जब से बाप बने है उनका ज्यादा समय अपनी बेटी के साथ बीतता हैं. ऐसे में अब तेजस्वी अपनी लाडली बेटी कात्‍यायनी का पासपोर्ट बनवा रहे है और इसके लिए तेजस्वी काफी भागदौड़ भी कर रहे है. इसी सिलसिले में तेजस्वी आज मौर्यलोक स्थित क्षेत्रीय पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे. वहां तेजस्वी यादव ने दस्तावेज जमा किए. 

tejashwi yadav ka apni beti sang cute sa video viral apne dekhi bihar  deputy cm ki ye reel - तेजस्वी यादव का अपनी संग वीडियो वायरल आपने देखिए  बिहार के डिप्टी सीएम की ये रील

वैसे इससे से पहले भी तेजस्वी यादव आशियाना रोड स्थित पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे थे. जहां उन्होंने पासपोर्ट बनवाने संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी की थी. वैसे तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वह बेटी का पासपोर्ट बनवाने आए हैं साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट भी बनवाना है. 

आपको बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव कुछ ही दिन पहले पिता बने हैं. चैत्र नवरात्रि में उनकी पत्नी राजश्री ने बेटी को जन्म दिया है. राम नवमी के दिन तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी के नाम का खुलासा किया है. चैत्र नवरात्रि में पैदा हुई तेजस्वी की बेटी का नाम मां दुर्गा के स्वरूप पर 'कात्यायनी' रखा गया है.

फेसबुक पर शेयर कर लिखा-जो घर भगवान को पसंद होता है वहीं होती हैं बेटियां |  Tejashwi Yadav Daughter Katyayani Reels Videos | Tum Itne Cute Kyu Ho -  Dainik Bhaskar