Movie prime

एमएलसी चुनाव को लेकर महागठबंधन ने उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान

 

बिहार विधान परिषद के खाली हुए 5 सीटों पर आगामी 31 मार्च को चुनाव होने हैं. इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. इस बीच अब महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया गया है. इसमें से तीन सीटों पर जेडीयू, 1 पर आरजेडी और 1 पर सीपीआई उम्मीदवार को उतारा गया है. लालू यादव के अंतिम मुहर लगाने के बाद महागठबंधन ने प्रेस कांफ्रेस कर नामों का ऐलान किया. 

mahagathbandhan

आपको बता दें कि महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी नामों की घोषणा की. सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन ने जदयू उम्मीदवार वीरेंद्र नारायण यादव को प्रत्याशी बनाया है. वहीं गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार पुनीत कुमार सिंह के नाम पर मुहर लगी है. गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित जदयू उम्मीदवार डॉक्टर संजीव कुमार सिंह का नाम है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के केदारनाथ पांडे के सुपुत्र आनंद पुष्कर सीपीआई उम्मीदवार बनाए गए हैं.