बाढ़ के पानी में तैर गया किशनगंज के नवविवाहित जोड़े का प्रेम

शादी के बाद नए जोड़ों पर लोगों को ‘जोरू का गुलाम’ जैसी फब्तियां कसते तो आपने सुना होगा लेकिन बीते कुछ घंटो से सोशल मीडिया पर एक ऐसे दूल्हा-दूल्हन की तस्वीर वायरल हो रही है जिस पर लोग खूब प्यार बरसा रहे हैं. दरअसल, किशनगंज में एक जोड़े की शादी के बाद दूल्हे ने दूल्हन को कंधे पर उठाकर घर वापसी की. जहां एक तरफ यह तस्वीर विवाहित जोड़े का प्यार दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ बाढ़ प्रभावित इलाके की पस्त हालत को दर्शा रही है.
बता दें यह वायरल तस्वीर बिहार के किशनगंज जिले में स्थित एक बाढ़ प्रभावित इलाके की है, जहां शादी के बाद दूल्हन को घर ले जाने के लिए उसके पति को उसे कंधे पर उठाना पड़ा. यह मामला किशनगंज के दिघलबैंक प्रखंड की सिंघीमारी पंचायत का बताया जा रहा है. यहां शादी के बाद बारात दुल्हन लेकर वापस लौट रही थी. इस दौरान कनकई नदी की तेज धारा में बारात फंस गई. बाराती तो पानी को पैदल पार करने लगे लेकिन दुल्हन के लिए ये सब आसान नहीं था. दूल्हे ने नई नवेली दुल्हन को गोद में उठाकर कंधे पर लेकर नदी पार कराई.

इस तस्वीर के सामने आते हीं इस दूल्हे-दुल्हन की काफी चर्चा हो रही है. कुछ लोग मेड फॉर इच अदर लिख रहे हैं तो कुछ इस तस्वीर को प्यार की बानगी बता शेयर कर रहे हैं. लेकिन इस तस्वीर ने बिहार की सबसे बड़ी समस्या बाढ़ और बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर ध्यान खींचा है. बात अगर किशनगंज की करें तो यह बिहार के ऐसे इलाकों में शामिल है जहां हर साल बाढ़ तबाही मचाती है. चुनाव के समय सभी पार्टे के नेता अपनी राजनीति को धार देने के लिए बाढ़ का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन इसके बाद ये मुद्दा ढ़ीला पर जाता है.