समस्तीपुर में फिर हुई पुलिस की किरकिरी, हथकड़ी पहनकर फरार हुआ बैंक लूटकांड का मुख्य आरोपी

समस्तीपुर जिले में एक बार फिर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। बहुचर्चित बैंक ऑफ महाराष्ट्र लूट मामले का मुख्य आरोपी चंदू पासवान नगर थाना से हथकड़ी के साथ फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ के बाद आरोपी को थाना परिसर में ही रखा गया था। इस दौरान शुक्रवार को उसने पेशाब करने का बहाना बनाया और मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला।
एक महीने में पांचवां फरारी का मामला
यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते एक महीने के भीतर यह पुलिस हिरासत से अपराधियों के भागने की पांचवीं घटना है। इससे पहले 28 मई को कोर्ट परिसर से रिलायंस ज्वेलर्स लूट में शामिल चार आरोपी पुलिस की निगरानी से निकल भागे थे। लगातार हो रही इस तरह की घटनाओं ने जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को कटघरे में खड़ा कर दिया है।

ग्राहक बनकर बैंक से की थी करोड़ों की लूट
उल्लेखनीय है कि 7 मई को काशीपुर क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में बाइक सवार बदमाश ग्राहक के रूप में घुसे थे। उन्होंने लगभग 5 करोड़ रुपये मूल्य का सोना और 15 लाख रुपये नकद लूट लिए थे। इस हाई-प्रोफाइल मामले की जांच में एसटीएफ और नगर थाना की पुलिस जुटी हुई थी। जांच के दौरान 19 जून को वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के मथुरापुर गांव से चंदू पासवान को गिरफ्तार किया गया था।
फरारी के बाद फिर शुरू हुई तलाश
सूत्रों के अनुसार, चंदू से पूछताछ के दौरान कई महत्वपूर्ण सुराग पुलिस को मिले थे, और उन्हीं के आधार पर विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की जा रही थी। लेकिन उसके फरार होने से जांच में बाधा आ गई है। सदर डीएसपी संजय कुमार पांडे ने बताया कि अब आरोपी के खिलाफ हिरासत से भागने का नया केस भी दर्ज किया गया है। उसे दोबारा पकड़ने के लिए विशेष टीमों को लगाया गया है और तलाशी अभियान जारी है।