गया में अपराधियों के हौसले बुलंद, हिस्ट्रीशीटर फोटू खान का साला गोलीबारी में घायल
बिहार के गया जिले में गैंगवार का मामला सामने आया है। चंदौती थाना इलाके के इंग्लिश स्कूल के पीछे सोमवार आधी रात के बाद 2 बजे हुई ताबड़तोड़ गोलीबारी में हिस्ट्रीशीटर फोटू खान का साला भोलू खान जख्मी हो गया। उसे दो गोलियां लगी हैं और इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि गोलीबारी के वक्त भोलू खान के साथ फोटू खान भी मौजूद था। फोटू रालोजपा नेता अनवर खां हत्याकांड का आरोपी है और वह सोमवार सुबह को ही जमानत पर छूटकर आया है।
शुरुआती जानकारी के अनुसार भोलू खान देर रात को अपनी कार से कहीं जा रहा था। आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ कार में शार्प शूटर फोटू खान भी सवार था। फोटू खान को ही टारगेट करते हुए स्कॉर्पियो मेें सवार होकर आए लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। मौके पर कुल 20 राउंड गोलियांं चलीं। इसके बाद स्कॉर्पियो सवार लोग फरार हो गए।
गोली लगने से भोलू खान घायल हो गया, उसके साथ कार मेें मौजूद दो अन्य लोग भी वहां से भाग निकले। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बताया जा रहा है कि पिछले साल हुए अनवर खान हत्याकांड से जुड़ी रंजिश में ही यह वारदात की गई। हालांकि, पुलिस कुछ भी बोलने से फिलहाल बच रही है। पुलिस की ओर से अभी तक फोटू खान के इस मामले से जुड़े होने की पुष्टि नहीं की है।
बता दें कि पिछले साल सितंबर महीने में आमस के रहने वाले रालोजपा नेता अनवर खां की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने शार्प शूटर फोटू खान और उसके दो अन्य साथियों को मुंबई से गिरफ्तार किया था। इल मामले में वह गया की शेरघाटी जेल में बंद था। उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या समेत अन्य कई मामले दर्ज हैं। हाल ही में कोर्ट ने उसे सभी मामलों में जमानत दे दी, इसके बाद सोमवार को वह सोमवार को जेल से बाहर आया।