Movie prime

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, जमुई में SBI बैंक से 16 लाख की लूट

 

बिहार के जमुई से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां अपराधियों ने SBI बैंक से 16 लाख की डकैती कर ली है. ये चकाई थाने से महज 500 मीटर दूर करीब बैंक के खुलते ही 5 लोग बैंक के अंदर ग्राहक बनकर दाखिल हुए और इस बड़ी  घटना को अंजाम देकर निकल गए. 

अपराधी 12 लाख के गोल्ड समेत 16 लाख लूट ले गए।

रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार को भी बैंक कर्मी समय से बैंक पहुंच गए थे. जैसे ही बैंक का कामकाज शुरू हुआ, पांच की संख्या में बदमाश बैंक में घुस गए और सभी कर्मियों को गन प्वाइंट पर ले लिया. लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट भी की है. इस दौरान बदमाशों ने करीब 16 लाख रुपए के साथ -साथ बैंक में रखे सोना और चांदी भी लूटकर फरार हो गए.

घटना की जानकारी के बाद चकाई थाने की पुलिस और एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. बता दे की कुछ दिन पहले ही जमुई एसपी शौर्य सुमन ने क्राइम कंट्रोल करने को लेकर टाउन थाने में एक बैठक बुलाई थी और उस बैठक में खासकर बैंक की सुरक्षा को लेकर चर्चा भी की थी. उसके बावजूद इस लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया.