समस्तीपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बैंक से लूटे 5 लाख रुपए

बिहार के समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. शुक्रवार दिनदहाड़े लुटेरों ने पूसा थाना इलाके के महमदा गांव में दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की शाखा में घुसकर लूटपाट की और वहां से चलते बने. जानकारी के अनुसार बैंक खुलते ही अपराधी बैंक में घुस गए और बैंक कर्मियों को गन पॉइंट पर लेकर कैश बॉक्स में रखे करीब 5 लाख रुपए लूट कर चलते बने है. इस दौरान बैंक कर्मियों द्वारा विरोध किए जाने पर उनके साथ मारपीट भी की गई है.
इस मामले पर बैंक के स्टाफ ने कहा कि सुबह करीब सवा 10 बजे 2 बाइक पर सवार होकर 5 बदमाश हेलमेट पहनकर बैंक में घुसे. जब तक हम लोग कुछ समझ पाते हैं. बदमाश हथियार के बल पर सभी को बैठने के लिए कहा. इसके बाद कैशियर की कनपटी पर बंदूक सटाकर कैश काउंटर पर रखे 5 लाख लूट कर फरार हो गए. इस घटना के बाद पुलिस भी बैंक में पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी है. बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है.
वैसे वहां के लोगों का कहना है कि समस्तीपुर में अपराध चरम पर है. बैंक लूट की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. पिछले एक महीना में जिले के ग्रामीण बैंक में लूट की यह तीसरी वारदात है. इससे पहले भी दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की दो अन्य शाखा से लाखों की लूटपाट हो चुकी है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लें और लुटेरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करें.