Movie prime

पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, सभी लोगों की बारीकी से हो रही जांच

 

पटना के एयरपोर्ट पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वायड मौके पर पहुंच गया है. पूरे एयरपोर्ट की स्कैनिंग की जा रही है. एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है. जानकारी के अनुसार किसी ने फोनकर पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने इसकी पुष्टि की है. 

Why Patna airport is a disaster waiting to happen

आपको बता दें कि एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि SOP के तहत बिहार पुलिस कार्रवाई कर रही है. एयरपोर्ट के अंदर और बाहर स्कैनिंग की जा रही है. साथ ही एयरपोर्ट पर आने-जाने वाले सभी लोगों की बारीकी से जांच की जा रही है.

Bomb At Patna Airport: पटना एयरपोर्ट पर बम की सूचना से मचा हड़कंप, bomb  alert at patna airport

बता दें कि पिछले साल जुलाई 2022 में ऐसी खबर सामने आई थी. पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट में एक बम रखे जाने की खबर एक व्यक्ति ने दी थी. इसके बाद एहतियात के तौर पर फ्लाइट को रोक दिया गया और सभी यात्रियों को फ्लाइट से बाहर उतारा गया था. हालांकि बम नहीं मिला था. 

Patna Airport Exit Gate Video || पटना एयरपोर्ट || - YouTube