मुहर्रम जुलूस को लेकर पटना में दो दिन बंद रहेंगे ये रास्ते, जान लें किस जगह यातायात रहेंगी प्रभावित
राजधानी पटना में मुहर्रम को लेकर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है. ताजिया जुलूस निकाले जाने पर 29 और 30 जुलाई को कारगिल चौक से लेकर अशोक राजपथ एवं गाय घाट तक नो इंट्री रहेगी. जुलूस गुजरने के दौरान निजी एवं व्यावसायिक वाहनों के इन रास्तों की ओर जाने पर रोक लगा दी गई है. यातायात एसपी पूरन कुमार झा ने यह स्पष्ट किया है कि जिन लोगों का घर इस रास्ते में है वे अपने सुविधानुसार जा सकते हैं. एंबुलेंस जैसी इमरजेंसी गाड़ियों के जाने पर किसी तरह की रोक नहीं है. मगर अन्य वाहन चालकों को वैकल्पिक रूट से गुजरना होगा. मुहर्रम जुलूस को लेकर इस रूट पर यातायात पुलिस के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गई है.
शनिवार और रविवार को कारगिल चौक से पटना सिटी की ओर जाने वाली गाड़ियों को बाकरगंज, रामगुलाम चौक, एग्जीबिशन रोड, चिरैयाटांड़ पुल, पुरानी बाइपास की ओर मोड़ दिया जाएगा. पटना सिटी से अशोक राजपथ पर किसी भी वाहन के गांधी मैदान की ओर आने पर रोक रहेगी. ऐसे वाहन पटना सिटी चौक मोड़ से अगमकुआं ऊपरी पुल होते हुए पुरानी बाइपास या गायघाट पुल के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर फिर पुराने बाइपास से गांधी मैदान एवं पटना जंक्शन की ओर जा सकेंगे. गाड़ियों को बारीपथ, जीएम रोड, मखनिया कुआं, खजांची रोड, सब्जीबाग, रमणा रोड एवं गांधी चौराहे से अशोक राजपथ पर नहीं आने दिया जाएगा.
मुहर्रम को लेकर पटना ही नहीं, सभी जिलों में पुलिस-प्रशासन को अलर्ट किया गया है. सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 1 अगस्त तक रद्द कर दी गई है. संवेदनशील जगहों को चिह्नित किया गया है, जहां पुलिस-प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. इसके साथ ही शांति समितियों की बैठक करने के निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि मुहर्रम 29 जुलाई को मनाया जाएगा. बिहार में जगह-जगह इस मौके पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे.