Movie prime

पर्यटन विभाग के निदेशक विनय कुमार ने कहा- राजेंद्र नगर और पटना साहिब पर्यटक सूचना केंद्र बनेंगे मॉडल

 

पर्यटन विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह के निर्देश पर बोधगया, राजगीर, वैशाली और पटना साहिब व राजेंद्र नगर का पर्यटक सूचना केंद्र मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. पर्यटन सचिव के निदेश पर पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ राजेंद्र नगर रेलवे स्टेशन परिसर स्थित पर्यटक सूचना केंद्र, राजेंद्र नगर व पटना साहिब रेलवे स्टेशन के पास स्थित पर्यटक सूचना केंद्र, पटना साहिब का निरीक्षण किया. 

G

निदेशक विनय कुमार राय ने वहां उपलब्ध सुविधाओं और कमियों की समग्र रूप से जानकारी ली. दोनों केंद्रों के अवलोकन के उपरांत विनय कुमार राय ने इसके संपूर्ण विकास हेतु कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए. निरीक्षण के बाद निदेशक विनय कुमार राय ने बताया कि पर्यटन विभाग ने निर्णय लिया है कि बिहार पर्यटन विभाग द्वारा संचालित सभी पर्यटक सूचना केंद्र राज्य के बेहतर तरीके से ब्रांडिंग के केंद्र के रूप में स्थापित होंगे. इसे ध्यान में रखते हुए बोधगया, राजगीर, वैशाली और पटना साहिब व राजेंद्र नगर का पर्यटक सूचना केंद्र मॉडल केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है. 

इसके तहत पटना के इन दोनों पर्यटक सूचना केंद्रों की बेहतर रूप सें ब्रांडिंग होगी, साइनेज और ग्लो साइन बोर्ड लगाए जाएंगे. इसके साथ ही दीवारों और ग्लास पर बिहार पर्यटन की ब्रांडिंग की जाएगी. यहां बिहार के पर्यटन के प्रमुख स्थलों के मैप भी प्रदर्शित रहेंगे. पर्यटक सूचना केद्रों में कार्यरत सभी कर्मी एक निश्चित ड्रेस कोड का पालन करेंगे. पर्यटक सूचना केंद्र में बिहार की कला-संस्कृति से जुड़ी सामग्रियों का सोवेनियर शॉप खोलने की योजना है, जिसका संचालन उपेन्द्र महारथी शिल्प एवं अनुसंधान संस्थान, पटना के द्वारा किया जाएगा. उपरोक्त संस्थान से पर्यटन विभाग ने पहले ही इस संबंध में एमओयू कर रखा है. 

बीते दिन बोधगया पर्यटक सूचना केंद्र में सोवेनियर शॉप की शुरुआत भी कर दी गई है. बोधगया की तरह ही राजधानी में स्थित पटना साहिब व राजेंद्र नगर के पर्यटक सूचना केंद्र पर भी बिहार की सभी महत्वपूर्ण कला-माध्यमों यथा काष्ठ कला, पाषाण कला, मधुबनी कला, मंजूषा कला, पटना कलम स्टाइल ऑफ पेंटिंग आदि के साथ आधुनिक कला से जुड़ी सामग्री इस सोवेनियर शॉप में उपलब्ध रहेगी. इसके साथ ही पर्यटक सूचना केंद्रों में बिहार के मुख्य टूरिस्ट सर्किट के लीफलेट्स और ब्रोशर्स यहां आनेवाले पर्यटकों को बिल्कुल मुफ्त में मुहैया कराए जाएंगे. निदेशक महोदय ने बताया कि पर्यटन विभाग का प्रयास है कि पटना साहिब और राजेंद्र नगर आनेवाले सभी श्रद्धालु यहां आकर राज्य की बेहतर छवि के साथ ही यहां के पर्यटन केंद्रों में घूमने-फिरने का भी शानदार अनुभव लें. इसके लिए पर्यटन विभाग लगातार प्रयासरत है. बहुत जल्द राजधानी के दोनों पर्यटक सूचना केंद्र पूर्ण रूप से विकसित नजर आएंगे. 

G