Movie prime

लंदन में आयोजित हो रहे WTM के दूसरे दिन पर्यटन सचिव ने वैश्विक पर्यटकों को दी जानकारी

 

ग्रेट ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बिहार के बौद्ध और सिख सर्किट के बारे में वैश्विक पर्यटकों की अच्छी जिज्ञासा दिखाई दे रही है। लंदन के वर्ल्ड ट्रैवेल मार्केट (WTM) शो के दूसरे दिन बिहार पैवेलियन में पधारे पर्यटकों का स्वागत बिहार की विरासत से जुड़े प्रतीक चिह्नों को देकर किया गया। वर्ल्ड ट्रैवेल मार्केट में आने वाले पर्यटकों को बिहार के पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

z

पर्यटन सचिव ने बिहार पैवेलियन में जानकारी लेने आ रहे पर्यटकों को बताया कि बिहार में सिख श्रद्धालुओं का दूसरा सबसे बड़ा तख्त दशमेश गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली तख्त श्री पटना साहिब अवस्थित है जहां दुनिया भर से सिख श्रद्धालु पहुंचते हैं और मत्था टेकते हैं। गुरु गोबिंद सिंह जी की जन्मस्थली में न केवल सभी उच्च स्तरीय पर्यटकीय सुविधाएं मौजूद है। अभी इसी वर्ष प्रकाश पुंज का निर्माण किया गया है जहां गुरु जी की स्मृतियों को संजोया गया है। राजगीर में पहले गुरु गुरुनानक देवजी का आगमन हुआ था जहां शीतल कुंड गुरुद्वारे का निर्माण कराया गया है, इसी प्रकार हमारे यहां बौद्ध सर्किट है, जहां बौद्ध धर्म के प्रवर्तक भगवान बुद्ध के जीवन से जुड़े कई महत्वपूर्ण तीर्थस्थल हैं, जहां दुनिया भर के बौद्ध श्रद्धालु पहुंचते हैं। बेहतर सुविधाओं के कारण वहां लगातार पर्यटकों की संख्या में अभिवृद्धि हो रही है। इस कारण ग्रेट ब्रिटेन से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटकों के स्वागत की आकांक्षा बिहार पर्यटन विभाग को है।

विदित हो कि लंदन में आयोजित होने वाली डब्लूटीएम ( WTM ) में लंदन में रह रहे बौद्ध, सिख और जैन समुदाय के लोगों के बीच विस्तार से जानकारी देने हेतु पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह, पर्यटन निदेशक विनय कुमार राय और बिहार राज्य टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के महाप्रबंधक श्री अभिजीत कुमार और आप्त सचिव पर्यटन सार्थक कुमार लंदन में मौजूद है। यह कार्यक्रम 8 नवंबर को भी जारी रहेगा।