बिहार में खाद की कालाबाजारी से परेशान तेजस्वी ने NDA सरकार को कह दिया 'कुंभकर्ण'

बिहार की विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव लगातार जनता की समस्या को लेकर सरकार को सवालों के घेरे में लेते रहते हैं। इस बीच उन्होंने किसान के मुद्दों को लेकर कहा कि बिहार में नीतीश सरकार किसानों को हर संभव मदद देने की बात करती है, लेकिन इन दिनों यहां के किसानों पर दोहरी मार पड़ी है। एक तरफ किसानों पर भीषण बाढ़ का कहर टूट पड़ा है, तो दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी है। राज्य के कई जिलों में हो रही खाद की कालाबाजारी से किसान परेशान हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने खाद की कालाबाजी को लेकर सरकार पर ट्वीट किया। तेजस्वी यादव ने कहा कि अव्यवस्था के कारण सूबे के किसान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। एनडीए की सरकार में एमएसपी तो मिल नहीं रही लेकिन खाद की कालाबाजारी से किसानों की कमर टूट गई है और यहां डबल इंजन की सरकार कुंभकर्ण के समान नींद में सोई हुई है। खुलेआम खाद की कालाबाजारी हो रही है और किसान बेबस होकर यह सब सहने के लिए मजबूर हैं।

बिहार के किसान अनेक समस्याओं से जूझ रहे है। NDA सरकार में MSP तो कभी मिलता ही नहीं। अब कहीं बाढ़ की समस्या है तो कहीं खाद की भारी किल्लत है। कालाबाजारी चरम पर है। डबल इंजन सरकार कुंभकर्णी नींद में है। खाद बिक्री केंद्रों के बाहर किसान दिन रात लाइन में लग खाद के लिए जगे रहते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) September 6, 2021
गौरतलब हो कि बीते कई सालों से खाद की कालाबाजारी बिहार में होती आ रही है। इसी कालाबाजारी को खत्म करने के लिए कृषि मंत्रालय ने कमर कसने का दावा किया। बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पिछले महीने यह आदेश दिया था कि खाद की बिक्री में गड़बड़ी पर किसी तरह रोक लगाया जाए। सरकार ने कई जिलों के कृषि पदाधिकारी को शो कॉज नोटिस भी जारी किया था। फिर भी मुंगेर, मोतिहारी, दरभंगा, भागलपुर, मधुबनी, पंश्चिम चंपारण समेत कई जिलों से खाद की कालाबाजारी की शिकायतें आती रहती हैं।
बिहार में बाढ़ का जायजा लेने पटना पहुंची केंद्रीय टीम- https://newshaat.com/bihar-local-news/central-team-reached-patna-to-take-stock-of-floods-in-bihar/cid4811553.htm