Movie prime

जहरीली गैस में दम घुटने से दो लोगों की मौत, शौचालय की शटरिंग खोलने के दौरान हादसा

 

 गोपालगंज में शौचालय की टंकी का सटरिंग खोलने के दौरान दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई. घटना मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव कोल्ड स्टोरेज के पास की है. मृतक मजदूरों की पहचान 25 वर्षीय रंजन राम और 21 वर्षीय पवन महतो के रूप में की गई है. हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.

बता दें कि गोपालगंज में पिछले एक सप्ताह में शौचालय की टंकी में दम घुटने का यह दूसरा मामला है. इसके पहले मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में दम घुटने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी. बताया जाता है कि मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में असलम मियां द्वारा एक मकान का शौचालय की टंकी का निर्माण कराया गया था. आज सुबह में सटरिंग खोला जा रहा था.

सटरिंग खोलने के लिए फुलवरिया थाना क्षेत्र के तुरकहा गांव निवासी जयराम राम का पुत्र रंजन राम और नंदलाल महतो का पुत्र पवन महतो नवनिर्मित टंकी में घुसा था. टंकी में प्रवेश करते ही दम घुटने लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे की जांच कर रही पुलिस का कहना है कि सेफ्टी नहीं होने की वजह से दोनों मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, कंस्ट्रक्शन कर रहे मकान के मालिक और ठेकेदार मौके से फरार बताए जा रहे हैं.