जीएसटी के कमीश्नर यशोवर्धन पाठक की अनोखी पहल, बक्सर के कई स्कूलों में अब बच्चों को पुस्तकालय समेत कई चीजों की मिलेगी सुविधा
केंद्रीय कर अंकेक्षण आयुक्त यशोवर्धन पाठक ने बक्सर में शुक्रवार को प्रधानमंत्री स्वच्छता मद से कराए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान यशोवर्धन पाठक नियाज़ीपुर कन्या मध्य व उच्च विद्यालय, अर्जुनपुर कन्या मध्य विद्यालय, पुरुषोत्तमपुर कन्या उच्च विद्यालय, डुमरी केपी उच्च विद्यालय एवं सिमरी के कन्या विद्यालय पहुंच कर निरक्षण किया.
बता दें कि जीएसटी आयुक्त द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता कार्यों के तहत शौचालय की व्यवस्था मोटर से पेयजल आपूर्ति संबंधित कार्य कराए जा रहे हैं. जो कई विद्यालय में पूरा भी हो चुका है. जबकि कई विद्यालयों में कार्य चल रहा है. विद्यालय में चल रहे कार्यों पर आयुक्त ने संतोष जताया. वैसे बता दे आयुक्त की पहल पर कई कॉरपोरेट कंपनियों ने भी कार्य में सहयोग की इच्छा जताई. इस सिलसिले में एक- दो कॉरपोरेट अधिकारी विद्यालयों का दौरा करने आए थे. उन्होंने कन्या विद्यालय एवं कई सरकारी विद्यालय में नई बेंच, टेबल, खेलकूद सामग्री एवं पुस्तकालय निर्माण कराने की बात कही.
जीएसटी आयुक्त ने बताया कि पुस्तकालय में बच्चों की सामान्य ज्ञान एवं भाषा से संबंधित समसामयिकी की कमी थी. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से बात की जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने 3 विद्यालय जिसमें नियाजपुर मध्य एवं उच्च विद्यालय तथा डुमरी उच्च विद्यालय में पूरे वर्ष के लिए हिंदी और अंग्रेजी समाचार पत्र उपलब्ध कराने का निर्णय लिया. वहीं 15 अगस्त तक हिंदी और अंग्रेजी में निबंध एवं क्विज का आयोजन कर अव्वल तीन निबंध को पुरस्कृत करने की बात प्रधानाध्यापक से कही. इस मौके पर जीएसटी आयुक्तालय के अधिकारीगण प्रधानाध्यापक सहित कई उपस्थित रहे.