राहुल गांधी को सजा सुनाने पर विधानसभा में हंगामा, महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं ने किया प्रदर्शन

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मोदी सरनेम संबंधी टिप्पणी को लेकर गुजरात की एक अदालत ने आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराया है. इस मामले में अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई है. इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है. इस बीच बिहार विधानसभा बजट सत्र में सदन के बहार कांग्रेस के तरफ से जोरदार हंगामा किया गया. जिसमें राजद और माले के विधायक ने भी कांग्रेस पार्टी का समर्थन किया.
आपको बता दें कि राहुल गांधी को लेकर बिहार में महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेता विधानमंडल गेट से लेकर विधानसभा पोर्टिकों तक पैदल मार्च करते हुए सदन पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में पोस्टर बैनर दिखे. जिसमें लिखा हुआ था कि मोदी हटाओ लोकतंत्र बचाओ, फासीवाद हो बर्बाद. बता दें महागठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा विपक्ष के नेताओं पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं।आज राहुल गांधी को भी झूठे मुकदमे में फंसाया गया है.